Monday, June 11, 2018

हमारा Dil

हमारा Dil ❤ कोई निरमा पावडर
नहि है !
पहले ईस्तेमाल करे ओर फिर विश्वास
करे !
हमारा Dil ❤ तो LIC है !
जिवन के साथ भी जीवन के बाद भी….
.
.
.
.
.
हम रोज़ मैसेज क्यों भेजते हैं?
मस्ती के लिए?
नहीं।
टाइम-पास के लिए?
नहीं।
हम मैसेज भेजते हैं ताकि आपकी पढ़ने
 की क्षमता बढ़ सके।
क्योंकि, “पढ़ेगा इंडिया तभी तो
 बढ़ेगा इंडिया”।
 😀😝😃😛😄😂😂😂😂 
 
 

 आज मैं सब्जी खरीदने सब्जी 
वाले के पास गयी।
 
मैंने उससे फूल गोभी लिया और पूछा-
 "भैया आजकल सब्जी में वो स्वाद ही 
नहीं रहता, आप खराब सब्जी ला रहे हो"
सब्जी वाला- "क्या करूं बहन जी, जबसे
 मोदीजी ने खेतों में शौच पे रोक लगाई है
 तबसे सब्जियों में टेस्ट ही नहीं आ रहा।" 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 संता (पुलिस स्टेशन जा कर बोला)-
 
मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी
 मिल रही है। 
पुलिस- कौन दे रहा है?
 
संता- BSNL वाले। कहते हैं,.. बिल
 नहीं भरा तो काट देंगे।
😜😜😝😝😝😝 
 
 
 *************************
 
 
 *बीबी कहती है कि पडौसी की इनकम
 देखी है कितनी अच्छी है...*🙄

"
*बीबी कहती है कि पडौसी की गाड़ी
 
 देखी है कितनी अच्छी है..*😯

"
*बीबी कहती है कि पडौसी की कोठी
 देखी है कितनी अच्छी है..*😠

"
पर कभी यह नहीं कहेगी कि पडौसी
 की बीबी देखी है कितनी अच्छी है...*😀

😜
 
******************* 
 
 
 
Employee discuss to HR  : Sir I 
have not linked 
my salary account to Aadhar 
but I still got the
 gas subsidy... 🤔🤔🤔

HR : That's not the gas 
subsidy dear....
it's your increment 
this year !! 

*Rs. 168.50/-* 
 
 
 
 
 
 
 
 🌹🌹 *_Ⴚტტმ ოტRႶiႶႺ_* "🌹🌹
❝अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक
 
 मूल्य भले ही न हो 
 
 लेकिन 
 
अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को 
 
खरीदने की शक्ति रखता है❞
🐾
 
 *****************
 
 
 🍉🍉🍉🍉 
गर्मी की वजह से हालात
 ऐसे हो गये हैं कि


 *आजकल तजुरबा लिखा हुआ 
भी तरबूजा पढ़ने में आता है*


😝😝😝
फिर से पढने का शुक्रिया.. 
 
***************************
 
 
 एक कुँवारे का विज्ञापन


*गृह क्लेश हेतु 1 कन्या चाहिए।* 
 
 
 
 
 
***************** 
 
ध्यान रखना कि जब कोई दुकानदार
 कहता है कि 
*"आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे"* 
तो इसमें..
.
.
.
.
.
*"चूना"* शब्द Silent होता है..
😀😁😂😃😄😅 
 
 
 हिंदी में भी कुछ शब्द Silent होते हैं।

जैसे बिदाई के वक्त दूल्हे से कहा जाता है। 
 
*ख्याल रखना,*

इसमें *"अपना"* शब्द Silent 
रहता है।😜😜🤣
 
 
********************
 
बॉस ने अपने नए ऑफिस में एक पोस्टर लगाया-
" *I’M THE BOSS, DON’T FORGET 
AND REMAIN IN YOUR
 LIMITS* " 
 
 
( *मैं बॉस हूं… भूलना नहीं और 
अपनी मर्यादाओं में रहना* )

जब वह लंच के बाद लौटा तो अपनी 
टेबल पर उसे एक स्लिप 
मिली जिस पर लिखा था : “घर से 
आपकी श्रीमती जी का 
फोन आया था, वह बहुत गुस्से 
में बोल रही थी
.
.

  “
*अपने साहब को कह देना जो 
पोस्टर घर से ले गये हैं 
चुपचाप शाम को वापस यहां 
पर लाकर टांग दे*…”।😆😆 
 
 
 
******************* 
 
कर्म अच्छे कर लो.😊
फल का क्या है.😌
वो तो बस स्टैंड के पास भी 
मिल जाते हैं..
😝😜😂 
 
************************ 
 
कर्नाटक के सभी 
 बिकने वाले विधायकों
 से गुजारिश है 
पूरा पैसा मिलने पर ही समर्थन दें

हमारे 15 लाख अभी तक
 बकाया हैं : 
 ......जनता......
**************************
 
 
 
 
 
 Account: *पत्नी -बाजार से दूध 
का एक पैकेट ले आऔ  !* 
 
*हां, अगर बाजार में अंडे दिखे 
तो छः ले आना ।*

*पति छः पैकट दूध ले आया ।*

*पत्नी -छः पैकेट दूध  ?*

*पति - हां  छः पैकेट ही लाया हूं 
 
क्योंकि बाजार में  अंडे दिख 
 
गए थे  !*

 *अब बताओ पति  कहां पर 
गलत है  ?*

     *विश्वास न हो तो 
 दोबारा पढ लो